Friday, November 15, 2019

Mobile Me Ads Band Kaise Kare, मोबाइल में आने बाले सभी प्रकार के Ads को कैसे बंद करे?

जब भी हम कोई Apps अपने फोन में install करते हैं तो हमें Apps में बहुत सारे ads या फिर  दूसरे शब्दों में कहे तो विज्ञापन देखने को मिलते हैं और हम इन सभी ads देख - देख कर बहुत ही परेशान हो जाते हैं और यदि  कभी हम बच्चों के साथ कुछ देख रहे हो या Game खेल रहे हो तो इतने गंदे गंदे विज्ञापन आते है जिसे देखते नही बनता ।

 
आप सभी को मैं बताऊंगा कि कैसे आप इन फालतू के ads को अपने Android Mobile से ads को stop कर सकते हैं ?
Android Phones में आप  ads को दो तरीकों से बंद कर सकते हैं
पहला अगर आपका  मोबाइल में  ads blocker सेटिंग हो तो आप  उसे On कर दें आपको  ads दिखाई नही देगा | लेकिन ये सेटिंग बहुत ही काम mobiles में देखने को मिलता है और दूसरा तरीका आज  मैं आपको बताने वाला हूं उससे आप अपने फोन में आसानी तरीके से सभी ads को Block कर सकते हैं,
दोस्तों एक बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन है जिसका नाम है - AdGaurd  यह एक ऐसे App है जो आपके मोबाइल में आने वाली सभी ads को block कर देता है और इस app से आप website और कोई भी browser में आने वाले ads को बंद कर सकते है,
AdGaurd App का APK Download करने के लिए आपको लिंक इस पोस्ट के सबसे नीचे मिलेगा
सबसे पहले अपने मोबाइल में इस app को download कीजियेगा फिर सेटिंग्स के unknown source को enable करके install कर लीजियेगा फिर अपना Email ID दे दीजियेगा उसके बाद ये App आपके phone में successfully Active हो जाएगा और ads आना बंद हो  जाएगा
AdGaurd App इस्तेमाल करने का तरीका मैंने आपको video के माध्यम से मैं बताया है आप चाहे तो वीडियो देख सकते है

AdGaurd app download करने के लिए click करे
👇👇👇

No comments:

Post a Comment